उसहैत । क्षेत्र में महाशिवरात्रि एवं होली पर्व के मद्देनजर थाना परिसर में शांति व्यवस्था हेतु बैठक बुलाई गई।और त्यौहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई बैठक में बोलते हुए थाना प्रभारी विक्रमसिंह ने कहा त्योहारों की

खुशी भी शांति प्रेम और सौहार्द में ही निहित है।उन्होने कहा कि जब घरों और समाज में शांति और सद्भाव होता है तो खुशियाँ दोगुनी हो जाती हैं बैठक में होली और शिवरात्रि प्यार, उल्लास और शांति से मनाने की अपील

की गई।बैठक में सुरेंद्र सिंह श्रीराम कश्यप जबर सिंह महेश गुप्ता अजय गुप्ता नबाव हसन चेयरमैन समेत चार दर्जन से अधिक हिंदू-मुस्लिम धर्मांवलंवी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर रामू सिंह