Oplus_131072

सहसबान-पूजा पाठ को फूल तोड़ने गए इंटर कॉलेज के गेट मैं लगी जंजीर में गर्दन फंस जाने से हुई दर्दनाक मौत बता दें । उमाशंकर गुप्ता 52 वर्ष तहसील सहसवान ग्राम नाधा निवासी सुबह अपने घर से पूजा पाठ के लिए अपनी बाइक से फूल तोड़ने के लिए गए हुए थे फूल तोड़कर जैसे ही वह इंटर कॉलेज के अंदर प्रवेश हुए और फूल तोड़कर वह वापस हो रहे थे तभी गेट पर लगी जंजीर में उलझ कर वह गिर गए जिसके कारण उनकी गर्दन व सिर पर गंभीर चोट लग गई जिसकी जानकारी उन्होंने अपने घर पहुंच कर स्वजनों को बतायी स्वजनों ने देखा कि उनकी हालत दम पे दम बिगड़ती जा रही थी जिसको देख स्वजन अनान फनान में उनको लेकर चंदौसी अस्पताल ले जा रहे, थे तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया उनकी मौत को लेकर स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्टर सौरभ गुप्ता