आईरा ने पत्रकारो की मागो को लेकर जिले की सभी तहसीलो मे उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौपे ज्ञापन
सहसवान – मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है भारत मे मीडिया ने लोकतंत्र परमपराओ और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा अपनी कलम से योगदान कर सजग प्रहरी रहे है आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा बदायूं पत्रकारो के हित के लिए देश भर मे आंदोलन कर धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौप रही है , तथा पत्रकारिता की गरिमा को बचाने के लिए तत्पर है सोमवार को सहसवान में तहसील अध्यक्ष अबीर सक्सेना के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को पूरी करने के संबंध में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान को सोपा ज्ञापन देने वालों में मुशाहिद रजा,तबरेज खान, सोमेंद्र पाठक, जेनू निसार, शाहनाबी, मोहित यादव, सौरभ गुप्ता, शिव यादवएवं दातागंज मे जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह आईरा तहसील अध्यक्ष ठा कुलदीप सिंह तथा विल्सी तहसील मे अध्यक्ष आईरा अखिलेश सोलकी ,विसौली मे राहूल गुप्ता बदायू मे केपी यादव के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारियो तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियो को पांच सूत्रीये मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर शन्ति पूर्व घोषित कार्यक्रम द्वारा ज्ञापन सौपे गये , ज्ञापन मे मुख्य रूप से पांच मांगे पुलिस और क्षेत्रीय पत्रकारो के साथ हर जिले के हर थाने मे महीने मे वैठक कर पुलिस और पत्रकारो मे सामंजस्य बना रहे , पुलिस समाचार संकलन मे सहयोग करे , फर्जी प्रेस वाहन तथा फर्जी पत्रकारो पर पुलिस कार्यवाही करे , पत्रकारो पर विना उच्चस्तरीय जांच के मुकदमे न लिखे जाये फर्जी मुकदमे वापस हो , थानो मे बनाये गये
समाचार सूचना ग्रुप सक्रिय रहे , ग्रुप के माध्यम से खबरो का आदान प्रदान हो सके , पुलिस पत्रकारो का सम्मान करे आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा , आईरा जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने दातागंज मे ज्ञापन के दौरान कहा कि आईरा बदायूं मे दो साल से लगातार पांच सूत्रीये मांगो को लेकर ज्ञापन सौप रही है जव तक पत्रकारो की मांगे प्रशासन नही मानता आईरा विरोध प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करती रहेगी
जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि आईरा पत्रकारो के हित के लिए पत्रकारिता की गरिमा बचाने के लिए तत्पर है जव तक पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागे नही मानी जाती तव तक आईरा विरोध प्रदर्शन करती रहेगी ।
दातागंज मे ज्ञापन के दौरान जिला प्रभारी आईरा नरेन्द्र सिंह तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह गौरव सक्सैना असद अहमद विसौली मे राहूल गुप्ता बदायू मे केपी यादव
विल्सी मे तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोलकी भानुप्रताप सिंह आकाश दीप सिंह अकरम मलिक वलभ्रद सिंह सुनील मैजूद रहे ।
रिपोर्टर सौरभ गुप्ता