बदायूं।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत रविवार को एचपी इंस्टीट्यूट के ग्राउंड दातागंज रोड पर एक विशाल आयोजन किया गया। विवाह कार्यक्रम में 12 जोड़े मुस्लिम, 90 जोड़े बौद्ध धर्म एवं 259 हिंदू जोड़ों नें प्रतिभाग किया। जहां 361 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह कार्यक्रम में बीएल वर्मा, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दुर्विजय शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र, महेश चंद्र गुप्ता, सदर विधायक, डीएम निधि श्रीवास्तव एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत किया जा रहा है इसमें बिना किसी भेदभाव के जोड़ों का चयन किया गया है और उनको ससम्मान बुलाकर इतने बड़े परिसर में सम्मिलित करके विवाह कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है जो अनेकता में एकता व समाजिक समरसता का संदेश देती है तथा गरीब परिवारों की कन्याओं के धूमधाम से विवाह आयोजन का अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव के पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरह से दिया जा रहा है।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि पति पत्नी गाड़ी के दो पहिए हैं उनका दोनों पक्षों का समाधान करते हुए गृहस्थी की गाड़ी आगे बढ़ानी चाहिए।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज प्रदेश भारतीय जनता पार्टी दुर्विजय शाक्य ने कहा कि आयोजन बहुत ही भव्य है। मैं सभी नवयुगलों को आशीर्वाद देता हूं कि आप जीवन में स्वस्थ एवं समृद्धि पूर्ण जीवन व्यतीत करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के गरीब व्यक्तियों की पुत्री के शादी के लिए समान रूप से अवसर प्रदान किया गया है तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जिन बेटियों की शादियां हुई है उनमें पति-पत्नी के बीच बहुत ही कम विवाद है तथा तलाक के केस बहुत ही कम है।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद में अनेकों विवाह समारोह आयोजित कराए गए। आगामी चार फरवरी को भी दातागंज के म्याऊं में विवाह समारोह का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के पारदर्शी तरीके से पात्रों का चयन करवाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर शारदेंदु पाठक, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, प्रेम स्वरूप पाठक,पूर्व विधायक, सदर बदायूं, श्री हर प्रसाद पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,केशव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, मीनाक्षी वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूं, रेखा देवी भारती ब्लॉक प्रमुख अंबियापुर शिशुपाल शाक्य, ब्लॉक प्रमुख उझानी, अनेक पाल सिंह राठौर, ब्लॉक प्रमुख, सलारपुर,अमित पाठक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बिसौली ओम किशन, ब्लॉक प्रमुख, आसफपुर मुरली मनोहर गुप्ता अध्यक्ष रूदायन सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर भगवान दास