संग्रह करने योग्य संपदा धन नहीं, ज्ञान है : संजीव

बदायूं : राजकीय मेडिकल कालेज में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर महायज्ञ हुआ। मां सरस्वती के पूजन के साथ सुसज्जित दीपकों से भव्य आरती की गई। एमबीबीएस, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने पतंग उड़ाई।


गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी शिक्षा, साक्षरता, विद्या और विनय का पर्व है। संग्रह करने योग्य संपदा धन नहीं, ज्ञान है। विद्या मनुष्य

के मस्तिष्क, व्यक्तित्व और गौरव को निखारती है।
प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने मां सरस्वती का पूजन किया। सीएमएस डा.विपिन कुमार, डा.नेहा सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह,

डा. सुचेता यादव, डा. अभिलाष यादव ने शक्तिकलश और डा. कोमल, डा. नितीशपति तिवारी, डा.सरवन भार्गव ने दीप पूजन किया।


एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने पुष्पों से सुंदर रंगोली बनाई। लोक-मंगल की कामना से यज्ञ भगवान को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की

विशेष आहुतियां समर्पित कीं। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद भव्य आरती की गई।
इस मौके पर डा. ललेंद्र यादव, डा.अमित कुमार,

डा.राजेश कुमार शाक्य, एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा