आडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पुलिस ने निपटा दिया मामला अब तहरीर का इंतजार

कुंवर गांव । शोशल मीडिया पर एक आडियो वयारल हो रहा है वह थाना वजीरगंज क्षेत्र के उरैना गांव की एक महिला का बताया जा रहा है आडियो मे गैर समुदाय की महिला युवक को फोन कर मंदिर पर भागवत कथा के दौरान बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराने के लिए युवक को गालियां देती दिख रही है। जिसमें वह युवक का नाम पुष्पेन्द्र बता रही है ।युवक के हांथ पैर तोड़ने की

बात कह रही है वायरल आडियो में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपमानजनक शब्द कहती दिख रही है फिलहाल पुलिस ने मामले पर पर्दा डाल दिया है लेकिन अब आडियो वायरल होने पर पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है आडियो कब का है यह जांच के बाद पता चलेगा ।

इस संबंध वजीरगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना कि वायरल आडियो उरैना गांव का है डीजे तेज आवाज में बजाने के कारण महिला की युवक से कहा सुनी हो गई थी मामले को निपटा दिया था अब तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी ।महिला की उम्र 60 वर्ष है ।

रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार