बदायूं। नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद विवाद में एक नया मोड़ आने लगा है जामा मस्जिद मामले में वादी मुकेश पटेल के बेटे अनुराग पटेल पर शनिवार को चार लोगों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी

देते हुए हमलावर वहां से फरार हो गए। जिसको लेकर मुकेश पटेल ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायती पत्र के अनुसार अनुराग पटेल टिकटगंज के पास अपने क्लास टीचर से मिलने जा रहे थे। उसी समय हमलावरों ने पिटाई करते हुए कहा अगर तेरे पिता ने जामा मस्जिद वाला मुकदमा वापस नहीं लिया तो तेरे पिता और तुझे जान से मार देंगे। चीखपुकार होते देख आसपास के लोग वहां आ गए तभी हमलावर वहां से फरार हो गए।

मुकेश पटेल गांव निवासी भरकुईया थाना सिविल लाइन ने बताया इससे पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रिपोर्टर भगवान दास






