सेवा में

संपादक
मुरादाबाद

उद्देश्य आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 31 जनवरी, 2025 को परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने यातायात पुलिस मुरादाबाद के साथ मिलकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दो अलग-अलग जगह

गांगन चौराहा, दिल्ली रोड मुरादाबाद व संभल तिराहा, मुरादाबाद पर सड़क सुरक्षा के लिए आवाम को सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया, जागरूकता में सभी चालकों को माला पहनाकर

जागरूक किया गया व सड़क नियमों का पालन करने वाले लोगों को चॉकलेट देकर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही 100 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर पोस्टर्स के जरिए ट्रैफिक नियमों व कोहरे में होने वाली

सड़क दुर्घटनाओं के प्रति किया गया जागरूक। इस जागरूकता अभियान में अतिथि के रूप में हमारे साथ वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह रहे व यातायात पुलिस से टी आई अनुराधा सिंघल एवं समस्त ट्रैफिक पुलिस कर्मी, उपस्थित रहे। संस्था की तरफ़ से अध्यक्ष कपिल कुमार जी सहित संस्था के स्वयंसेवक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

धन्यवाद


प्रिंस चौहान
मीडिया प्रभारी
संपर्क सूत्र:8923173071
परिवर्तन “दी चेंज” संस्था