
बदायूं।जिला महिला अस्पताल में दलालों का बोलबाला है। ये प्रसुताओं को इलाज के नाम पर बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पताल ले जाते हैं। अस्पताल में फ्री मिलने वाला इलाज उनको वहां हजारों रूपये देकर कराना पड़ रहा है। एक शिकायत के आधार पर महिला अस्पताल में तैनात रिटायर्ड फौजी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी कर रहे है उन्होंने एक महिला दलाल को मरीज ले जाते पकड़ लिया उसके बाद प्रसूता के परिजन उसे लेबर रूम

में लेकर चले गए। महिला दलाल वहां से फरार हो गई।
निगिता नाम की प्रसूता पत्नी सोनू निवासी मोहल्ला अरेला दातागंज मंगलवार को परिजन जिला महिला अस्पताल लेकर लेबर रूम पहुंची उसी समय प्रसूता के पीछे एक महिला दलाल लग गई प्रसूता के परिजनों को गुमराह कर प्रसूता को निजी अस्पताल ले जाने लगी तभी अस्पताल गेट पर ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्डों ने उसे पकड़ लिया और प्रसूता को लेबर रूम में भर्ती करा दिया इतने में मौका पाकर महिला दलाल फरार हो गई।






