बदायूं। गणतंत्र दिवस लॉर्ड कृष्णा प्ले स्कूल उसावां रोड़ स्थिति धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी निर्देशिका छवि शर्मा तथा प्रधानाचार्य महिमा राघव की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम दीप प्रज्वलन

कर शुभारंभ किया गया। स्कूल के बच्चे तिरंगे के साथ स्कूल पहुंचे जहां टीचरों और बच्चों ने राष्ट्रीय गान जन गण मन के साथ तिरंगा फहराया उसके बाद बच्चों ने नृत्य, गायन तथा कविता की शानदार प्रस्तुति पेश की जहां बच्चों ने सभी कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।‌ और गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।


इस अवसर पर संस्थापक वेद व्रत त्रिवेदी ने सभी बच्चों को बताया कि 26 जनवरी गौरव और सौभाग्य का पर्व है आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यह पर्व हम सभी भारतवासियों के हृदयों में नवीन स्फूर्ति ,नवीन आशा ,उत्साह तथा देशभक्ति का संचार करता है उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। मिठाई वितरण के बाद गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।