बहरोड़-दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, नयी बाईक छीनने के लिए दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या
बहरोड़ सदर थाना अधिकार सीमा सिनसीनवार की कार्यवाही, तीन दिन पहले उधनवास गांव में की गई।

निर्मम हत्या के मामले में आरोपी रिंकु जांगिड़ निवासी निमोठ रेवाड़ी हरियाणा को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक की नयी बाईक छीनने के लिए आरोपी ने पहले शराब पिलाई फिर हत्या कर दी।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







