भिवाड़ी। थाना भिवाडी की प्रभावी कार्यवाही अवैध हरियाणा मार्का की शराब करीब 350 लीटर जप्त व 01 मुल्जिम गिरफ्तार । अवैध हरियाणा मार्का की शराब भिवाडी से जानी थी गुजरात राज्य । शराब तस्करो की ट्रान्सपोर्ट के कर्मचारियो से मिलीभगत आई सामने । शराब तस्करो द्वारा ग्रीस की बाल्टियो मे शराब को भरकर बाहर भेजी जा रही थी ।


आज दिनांक 21.01.2025 को गठित टीम द्वारा ईलाका थाना मे गश्त की जा रही थी । दौराने गश्त मुखबीर खास सेईतला मिली कि निटको लोजेस्टिक टासपोर्ट कम्पनी भिवाडी द्वारा बाल्टियो मे अवैध हरियाणा मार्का की शराब भरी हुई है। गठित टीम द्वारा निटको लोजेस्टिक टासपोर्ट कम्पनी भिवाडी पर पहुँचकर अवैध हरियाणा मार्का की शराब कुल 38 बाल्टियों में 1938 पव्वे 180 एमएल ( करीब 350 लीटर) शराब को जप्त किया। जाकर मुल्जिम श्री योगेश पुत्र श्री मागे लाल पारीक जाति ब्राहमण उम्र 32 साल निवासी रायला थाना पिलानी जिला झूझनू हाल लोडिंग अन लोडिंग बाबू निटको लोजेस्टिक टासपोर्ट कम्पनी भिवाडी को गिरफ्तार किया गया व घटना के संबध मे अन्तर्गत धारा


14,19/54 एक्साईज एक्ट मे अभियोग पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। गिरफतारी मुल्जिमान – योगेश पुत्र मागे लाल पारीक जाति ब्राहमण उम्र 32 साल निवासी रायला थाना पिलानी जिला झूझनू हाल लौडिंग अन लोडिंग बाबू निटको लोजेस्टिक टासपोर्ट कम्पनी भिवाडी ।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा