Business Board submitted a memorandum regarding the propaganda being done against Jainism
जैन साधु साध्वियों की सुरक्षा व जीवन रक्षा की सरकार करे व्यवस्था
इटावा उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्र गौरव जैन आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा को कचहरी कार्यालय पर सौंपा। व्यापार मंडल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने बताया राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में अनूप मंडल एक गैरकानूनी रूप से अवैध गतिविधि संचालित करने वाला ग्रुप बन गया है इसमें 50 लाख से ज्यादा सदस्य जुड़े हैं ये मंडल काफी समय से जैन धर्म पर प्राकृतिक आपदा, राजनीतिक षड्यंत्र और देश में आ रही विपत्तियों के लिए जैन समाज और उसके साधु-साध्वियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जो सरासर गलत है। ज्ञापन में कहा गया कि अनूप मंडल के सदस्य ग्रामीणों को भय, लालच व प्रलोभन देकर अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं व जैन लोगों ओर जैन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार को निरंतर बढ़ावा दे रहे हैं। अनूप मंडल ने कई स्थानों पर जैन समाज के खिलाफ हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई है, जैन समाज के साधु और साध्वियां सदैव पैदल भ्रमण करते हैं और पिछले कुछ वर्षों में गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान आदि राज्यों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच सौ से अधिक जैन साधु-साध्वियों का देवलोक गमन हुआ इन सभी दुर्घटनाओं में अनूप मंडल का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता इसलिये जैन साधु-साध्वियों के सुरक्षा व जीवन रक्षा की सरकार व्यवस्था करें साथ ही अनूप मंडल पर राज्य में प्रतिबंध लगाया जाए सीबीआई द्वारा अनूप मंडल की जांच एवं जैन समाज के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ।अनूप मंडल द्वारा संचालित सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिन शासन के विरूद्ध अपशब्द बोलने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए इन सब की जांच करवाकर मंडल के सदस्यों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करने वालो में व्यापार मंडल के सचिव रजत जैन, युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, रिंकू यादव, कामिल कुरैशी, वीके यादव, डीएस चौहान, शिवा गुप्ता, विकलांग एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक जाटव, ओम रतन कश्यप, सैय्यद लकी, जैनुल आबदीन आदि प्रमुख रहे।
इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट