Etah: A bride’s two processions came, garlanded one groom and with the other groom for seven rounds

up के एटा में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक दुल्हन की आई दो बारात, वरमाला पहनाई एक दूल्हे को और सात फेरे लेकर विदाई हुई दूसरे दूल्हे के साथ, जी हाँ ये हम कोई फिल्मी कहानी नही बता रहे है ये असलियत में एटा जिले की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गाँव सिरांव में देखने को मिला है, जहाँ सिरांव गाँव मे एक लड़की की शादी में दो दूल्हे बारात लेकर पहुंच गए, पहले दूल्हे ने दुल्हन को जयमाला पहनाई तो वहीं दूसरे दूल्हे के साथ दुल्हन के सात फेरे कराकर शादी की गई, तभी गुस्साए पहले दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन के पिता और विदाई की गई दूल्हे के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और जाँचकर कार्यवाही की बात कह रही है वही कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गाँव सिरांव में दुल्हन के घर दो दूल्हे बारात लेकर पहुंच गए, पहले पहुंची बारात के दूल्हे के साथ दुल्हन की वरमाला हुई तो दूसरी बारात के दूल्हे के साथ दुल्हन ने सात फेरे लिए, इतना कुछ होने के बाद शादी में हंगामा होना तो निश्चित ही था, तभी दुल्हन की विदाई न होने से नाराज होकर पहले दूल्हे और उसके परिजनों ने कोतवाली देहात थाने में जाकर पुलिस से शिकायत कर दी और पुलिस ने दुल्हन काजल के पिता और विदा कराकर ले गए दूल्हे के परिजनों को पकड़कर थाने ले आई है।

दरअसल पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां कल गुरुवार को गांव में बारात आई थी, पहली बारात थाना अवागढ़ के गांव नरौरा से आई थी तो वहीं देर रात दूसरी बारात थाना मिरहची के गांव जिन्हैरा से पहुंच गई, एक दुल्हन की दो-दो बारात देख गांव वाले भी हैरान रह गए, गांव वाले भी कारण जानने के लिए बैचेन थे कि एक ही घर में एक दुल्हन की दो-दो बारात कैसे आ सकती है। बताया जा रहा है कि पहली बारात लेकर आए दूल्हे से दुल्हन की जयमाला की रस्म भी पूरी हो गई, लेकिन बाद में दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद थाना मिरहची के जिन्हैरा से दूसरी बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के साथ दुल्हन की सात फेरे डालकर शादी कर दी गई, वहीं जिन्हैरा से बारात लेकर आया दूल्हा दुल्हन को विदाई कराकर ले गया, दुल्हन की विदाई होने से नाराज नरौरा गाँव का पहला दूल्हा और उसके घरवाले अपने घर जाने के बजाए थाना कोतवाली देहात पहुंच गए और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई, दूल्हे और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के पिता और विदा कराकर ले गए दूल्हे के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जाँच की बात कह रही है।

वही बताया जा रहा है कि पीड़ित दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष को दिए गए सामान को वापस करने मांग कर रहा है, वही दबी आवाज में ग्रामीणों की चर्चा को माने तो दुल्हन बनी लड़की काजल के विदा हुई लड़के से अफेयर होने की शंका से भी इनकार नही किया जा सकता। वही एसएचओ कोतवाली देहात प्रवीन कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, कुछ लोग कोतवाली देहात आए हैं, इन लोगों ने शिकायत की है कि एक लड़की के परिजनों ने दो जगह शादी तय कर दी थी, जो बारात पहले आई उसके दूल्हे के साथ दुल्हन का जयमाला कार्यक्रम किया गया, तब तक दूसरी बारात आ गई, फिर उस बारात के दूल्हे के साथ दुल्हन ने शादी रचाई, लालच के चक्कर में लड़की के पिता ने ऐसा किया है, लड़की और दूल्हे के परिजनो को हिरासत में लिया गया है मामले में जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

मोबाइल- 9045501111, 07017400063

By Monika