टपूकड़ा। सिक्ख धर्म के दशवें गुरु गुरु गोबिंद सिँह के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा नानकधाम टपूकड़ा पर सोमवार को विभिन्न आयोजन हुए.इस अवसर पर गुरूद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया. ठंडी सुबह के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धांलू गुरूद्वारे पहुंचे. प्रात:10 बजे सहज़ पाठ के भोग उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया. बाबे का अटूट लंगर वरताया गया बड़ी संख्या में श्रद्धांलूओं ने लंगर छका।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







