र्केंद्र सरकार 2021-22 का बजट प्रस्तुत करने जा रही है, ऐसे में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने माँग की कि वित्त मंत्री को जी०एस०टी० में मौजूद विसंगतियों को दूर करते हुए सरलीकरण करना चाहिए तथा वन ट्रेड वन टैक्स को लागू करना चाहिये। जी० एस०टी०की दरों मेंकमी करते हुए तीन दरों में सीमित करना चाहिये।अप्रत्यक्ष कर ( पेट्रोल – डीज़ल) की दरों में कटौती करके बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिये।आयकर सीमा को भी 5 लाख तक बढ़ाया जाना चाहिये।मझोले और छोटे व्यापारियों एवं अल्प आय वर्ग के लोगों के समग्र विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की जानी चाहिए। ई० कोमर्स को हतोत्साहित किया जाना चाहिए। खुदरा व्यापार में एफ०डी०आई० की सीमा 49% तक सीमित की जानी चाहिए।शिक्षा के क्षेत्र में अपने लोक संकल्प पत्र के अनुसार 6% बजट का आवंटन किया जाना चाहिये।साथ ही मोराटोरियम के दौरान लिया गया ब्याज माफ होना चाहिए।खेती में इस्तेमाल होने वाले ऐग्रिकल्चरल इमपलिमेंट्स, खाद, बीज आदि सस्ते किए जाने चाहिए।