बदायूं। कुंवर गांव नगर के प्रथम पत्रकार स्वर्गीय श्री रामूर्तिशरण रस्तोगी की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई एवं सेठ छदम्मी लाल इंटर कालेज में

अल्प बैठक में एकत्रित हुए,वरिष्ठ पत्रकार श्री रामूर्ति शरण रस्तोगी के भाई नवलकिशोर रस्तोगी ने शाल उढाकर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का स्वागत किया व गणमान्य लोगों ने दिवंगत पत्रकार राममूर्ति शरण के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको

श्रद्धांजलि दी इस पुण्य तिथि के अवसर पर नगर के समाजसेवी व हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्म में आस्था रखने वाले मास्टर कल्लन मियां ने पत्रकारिता के ऊपर लिखी हुई अपनी कविता सुनाई। लोगों ने दिवंगत पत्रकार के जीवन काल में किये गए बेहतर सामाजिक कार्य व उनके

जीवन चरित्र पर चर्चाएं की। प्रथम पत्रकार राममूर्ति शरण की पुण्यतिथि के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह,नवलकिशोर रस्तोगी , तेजेन्द्र सागर,अनुज रस्तोगी, गुड्डू रस्तोगी, अमन रस्तोगी, तेजन रस्तोगी,शतीश कुमार, पत्रकार बंधु व

विद्यालय के प्रबंधक लकी गुप्ता, समाजसेवी मास्टर कल्लन मियां, ध्रुव रस्तोगी, भागीरथ लोधी,रामौतार श्री वास्तव,हिमांशु गुप्ता,
रमेश चंद्र ,सुरेश चंद्र रस्तोगी, वंश रस्तोगी,दीलिप वर्मा ,यशवीर गौतम द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया इस दौरान काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।