बदायूं। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक की जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान व उझानी ब्लॉक अध्यक्ष गायत्री सागर समेत दर्जनों कार्यत्रियों ने शीत लहर को लेकर पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्राइमरी उच्च माध्यमिक विद्यालयों की तरह छुट्टी के लिए ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपा।जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने कहा जब सभी विद्यालयों में शीत लहर की वजह से बच्चों की छुट्टी हो रही है और हमारे केंद्र भी प्राइमरी पाठशाला में ही बने हैं जिसमें 3
वर्ष से 6 वर्ष की आयु तक के बच्चे नाजुक और कमजोर भी होते हैं शीत लहर में अगर बच्चों के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी पिछले वर्ष भी हमारे संगठन द्वारा जिलाधिकारी से ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी केदो में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी के लिए अपील की थी। जिलाधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी केन्द्र की छुट्टी कर दी थी। मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल एडीएम वित्त एवं राजस्व से मिलकर पूरी समस्याओं से अवगत कराया। एडीएम द्वारा डीपीओ को पत्र भेजा गया है। इस अवसर पर एक दर्जन आंगनवाड़ी बहनें मौजूद रही।