लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शून्य हुई दृश्यता।सुबह से ही चल रहीं बर्फीली हवाएं, तापमान गिरा।पछुआ हवाओं की वजह से पारा एकदम नीचे गिरा।प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में कोहरे का अलर्ट।हवाओं की गति बदलने से पारे में और गिरावट आएगी।24 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट।प्रयागराज, आजमगढ़, कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुंची ।अमेठी और बलिया में दृश्यता 20 मीटर,अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट में दृश्यता 100 मीटर तक सिमटी।
50 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी।
अगले 72 घंटे में रात के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट आएगी।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर में कोहरे का अलर्ट।
प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर में भी अलर्ट।
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया में कोहरे का अलर्ट।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ में अलर्ट जारी।
गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में अलर्ट।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा