उसहैत। थाना परिसर में ग्राम प्रधान वार्ड सदस्य एवं संभ्रांत नागरिकों की बैठक में बढ़ती घटनाओं को दृष्टि गत रखते हुए मुख्य चौराहे संवेदनशील स्थानों प्रमुख गलियों एवं अपने अपने घरों पर कैमरा लगाने पर चर्चा की गई बैठक में थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा कि यदि कैमरा ठीक तरह काम करना जारी रखेंगे तो किसी भी परिस्थिति में जांच करने या सच्चाई का पता लगाने में सहयोग मिल सकेगा।उन्होंने नगर के चेयरमैन एवं ग्राम प्रधानों से संवेदनशील स्थानों पर कैमरा लगाने की अपील की।बैठक में नौली फतुआबाद चौकी प्रभारी तिलकराम,चेयरमैन नबाव हसन महेश गुप्ता सुरेन्द्र सिंह यादव प्रमोद कुमार गुप्ता नरेशपाल सिंह मुजीब खां मुन्ना सिंह रमजान अली आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर रामू सिंह