संभल: संभल हिंसा मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई ।पुलिस ने अदनान को बाटला हाउस से गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी को दीपा सराय संभल से गिरफ्तार किया हिंसा के बाद अदनान दिल्ली में बाटला हाउस में छिपा था।अदनान सहित दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा। संभल के दीपासराय इलाके का रहने वाला है अदनान मामले में अब तक पुलिस 51 लोगों को भेज चुकी है जेल।जनपद के थाना नख़ासा क्षेत्र का है पूरा मामला।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा



