राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा का कार्यकाल पूरा ।सुविधाएं भी ली गईं वापस,लगातार दूसरी बार थे राज्य हज समिति के अध्यक्ष, पहज समिति के अध्यक्ष रहे मोहसिन रजा को दूसरी बार 23 दिसंबर 2021 को तीन साल के लिए हज समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।
कार्यकाल खत्म होने के बाद हज समिति ने अध्यक्ष के तौर पर मोहसिन रजा को दी गई सुविधाएं भी वापस ले ली हैं।
मोहसिन रजा अब केवल हज कमिटी ऑफ इंडिया में यूपी के सदस्य हैं, जहां उनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक है।
इस संबंध में शासन को पत्र लिख कर नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की भी अपील की गई है।
शासन स्तर पर उप्र राज्य हज समिति के नए अध्यक्ष के चयन की कवायद जल्द शुरू की जाएगी।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा