भिवाड़ी। भिवाड़ी फूलबाग थानांतर्गत बदमाश एक बंद मकान में लाखों रुपए का सामान और नगदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ। फूलबाग थानाधिकारी अनील ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र जल सिंह निवासी शहर की नगर विकास न्यास कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने मकान को लॉक कर पैतृक गांव चला गया था। रात को अज्ञात बदमाशो ने उसके घर का ताला तोड़ मकान में रखा कीमती घरेलू सामान और 10 हजार रुपए नगद निकालकर चोरी कर ले गए। इसी रात बदमाशों ने पास के मकान में ही चोरी करने का प्रयास
किया। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि इसी तरह की वारदात बदमाशों के द्वारा गत 1 सितंबर को भी उनके मकान में की गई थी। जिसकी रिपोर्ट गत चार सितंबर को थाने में दर्ज करवाई गई थी। वारदात का घटनाक्रम वहां बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसके चोरी हुए सामान को वापस दिलवाने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा