दहगवां । ब्लॉक क्षेत्र के गांव नेनोल बागवाला अवैध निर्माण को लेकर गांव में नायव तेहसीलदार अंनगराज सिंह एवं कानूनगोओमवावू नागेन्द्र ,लेखपाल विनोद साहू पुलिस प्रशासन ग्राम वासियों की सूचना पर गांव में बुल्डोजर लेकर पहुंच गए , गांव मे हो रहे अवैध निर्माण

को जेसीबी द्वारा गिरवा दिया गया है इस संबंध में नायब तहसीलदार अंगराज सिंह से पूछा तो जवाब देने से पीछे हट गए ।
निर्माण कर रहे मकान नोसे अली ने बताया कि मैंने यह जमीन खरदी है मेरे पास पनामा के सारे कागजात है
बगैर किसी आदेश की मेरे बाउंड्री तोड़ दी गई है।

रिपोर्टर हरवेश यादव