म्याऊं। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भसुन्दरा मेें सोमवार को न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद व जिला न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का आगमन हुआ। भसुन्दरा पहुँचकर वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के कार्यक्रम का अवलोकन किया जहाँ घरों को कारटोबी का कार्य करती महिलाएं दिखी। गांव भसुन्दरा में लहंगा चुन्नी आदि की कढ़ाई का कार्य घरों में होता है। जिसे

तैयार कर विदेशों तक में भेजा जाता है। ग्राम प्रधान पति रमजान अली का कहना है कि माननीय न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय का हमारे छोटे से गांव आना ही हमारे ग्राम के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम सफल रहे इसके लिए थाना उसहैत, कादरचौक, उझानी, मूसाझाग की पुलिस फोर्स मौके पर मुस्तैद रही। इस मौके पर अब्दुल शफी, हसन अली, रजाउद्दीन, अमीरुद्दीन, रफी अहमद, अब्दुल मजीद, जाकिर, नियाज अहमद, भूरे पूर्व प्रधान, फिरासत हुसैन आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर रामू सिंह