तिजारा। जय चंद्र ऑयल मिल के पास नगर परिषद के सामने, इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक शांतिलाल जैन ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक शांतिलाल जैन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी तरह की सेविंग्स, लोन एवं
बचत योजनाएं आपको अन्य बैंकों के मुकाबले काफी रुचिकर व फायदेमंद साबित होगी। साथ ही हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन, एमएसएमई में लोन, कृषि लोन एवं सभी तरह की डिपॉजिट प्रोडक्ट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग के साथ ही भारत सरकार की सभी योजनाएं आपको बैंक में मिलेगी। शाखा प्रबंधक
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के लिए हमारा बैंक हमेशा मददगार रहा है, हमारी पुरानी परंपरा रही है कि सभी तरह के लोन हमारी बैंक उपलब्ध कराएगा, हमारे एटीएम मशीन में बैंक से पैसा निकालने के साथ-साथ हम जमा भी कर सकते हैं। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनमोहन सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों और लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर
शशि रंजन गिरि, अजय अग्रवाल, मनमोहन सिंह, मुकेश जैन, शिवदयाल जैन, एडवोकेट पवन जैन, नरेंद्र जैन, पूर्व वाइस चेयरमैन बने सिंह बिधूड़ी, नितिन जैन, नरेंद्र जैन, बुधराम जाटव, हिमांशु कटारिया सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा