दिल्ली।भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव की नियुक्ति को लेकर अहम खुलासा किया है।उन्होंने स्वीकार किया कि वह शेखर यादव की नियुक्ति के खिलाफ थे और इसके लिए उन्होंने तत्कालीन CJI रंजन गोगोई को पत्र भी लिखा था।बता दें कि शेखर यादव इन दिनों अपने एक विवादास्पद बयान के कारण चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी। पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शेखर कुमार यादव की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने ये भी कहा कि ये विरोध केवल शेखर यादव तक सीमित नहीं था बल्कि कई अन्य नामों को लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताई थी।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा