संभल। यूपी के जनपद सम्भल में अवगत कराना है कि दिनांक 01.07.2024 से लागू तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के क्रियान्वयन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, मुख्यालय लखनऊ के पत्र संख्याः टीएस-सीसीटीएनएस-99/2018 (पार्ट-8), दिनांक 18-06-2024 द्वारा स्वीकृत उपकरणों के क्रय की कार्यवाही के कम में दिनांक 16.12.2024 को डा0 रोकश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली की अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र बरेली एवं दिनांक 20.12.2024 को,मुनीराज पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद की अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद में जनपद सम्मल को आवंटित निम्नलिखित उपकरणों के क्रय हेतु जैम पोर्टल पर बिड पब्लिश की गयी है।

  1. 295 अदद स्मार्ट फोन बिड संख्याः GEM/2024/B/5709644 Dated- 16-12-2024, को पब्लिश की गयी है जो दिनांक 26.12.2024 तक सक्रिय है।
  2. 10 अदद मल्टी फक्शंन प्रिन्टर बिड संख्याः GEM/2024/B/5706303 Dated 20-12-2024, दिनांक 26.12.2024 तक सक्रिय है।
  3. 42 अदद टैबलेट बिड संख्याः GEM/2024/B/5735554 Dated: 20-12-2024, दिनांक 30.12.2024 तक सकिय है।
    अतः आप जैम पोर्टल पर उपलब्ध बैंडर उपरोक्त बिड के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों के अनुसार बिड में प्रतिभाग कर सकते है ।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट