दहगवां: थाना जरीफनगर बदायूं मेरठ के हाईवे गन्नौर से सहसवान की तरफ जा रहा था तथा मुख्य सड़क मार्ग पर दहगवां टिकू ढाबे के पास तभी गुड्डू पुत्र जयप्रकाश निवासी जललूपुर वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में उपरोक्त मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुँचे थाना अध्यक्ष रविकरन सिंह पंचयातनामा व पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रिपोर्टर हरवेश यादव