महामहिम राष्ट्रपति, भारत प्रधानमंत्री व महामहिम महासचिव, संयुक्त राष्ट्र के नाम ज्ञापन सौंपा
भिवाड़ी। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के संबंध में भिवाड़ी के हजारों हिंदूओं द्वारा मंशा चौक भिवाड़ी पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति, भारत प्रधानमंत्री व महामहिम महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क, अमेरिका के
नाम भिवाड़ी एडीएम अश्विन क पवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे गंभीर अत्याचारों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। हिंदू समुदाय पर किए जा रहे इन हमलों से न केवल उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकार खतरे में
हैं, बल्कि यह एक गहरी मानवीय त्रासदी बन गई है। जिसमें धार्मिक स्थलों पर हमलेः हिंदू मंदिरों, मूर्तियों और पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। भौतिक और मानसिक उत्पीड़नः हिंसा, धमकी, बलात्कार, और संपत्तियों की जब्ती जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
न्यायिक उपेक्षाः दोषियों को सजा न मिलना और प्रशासनिक उदासीनता। आर्थिक और सामाजिक बहिष्कारः अल्पसंख्यकों को उनकी जमीन, रोजगार और अन्य अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। अन्याय का शान्तिपूर्ण तरीके से विरोध करने पर इस्कॉन मंदिर के पूज्य संत चिन्मय कृष्णदास जी को गिरफ्तार कर लिया
गया है तथा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस पर भारत सरकार इस मामले को प्राथमिकता से उठाए और बांग्लादेश सरकार के साथ कूटनीतिक चर्चा कर हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग और महासचिव इस विषय पर तत्काल हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाब डालें। भारत में आने वाले हिन्दू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुनर्वास प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा।
मंशा चौक भिवाड़ी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा