नोएडा। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर की जा रही चेकिंग नोएडा महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक जाम आज किसानों का है दिल्ली कूच का ऐलान पुलिस किसानों के वाहनों पर रख रही नजर चिल्ला बॉर्डर पर लगाई बैरिकेडिंग, भारी पुलिस बल तैनात ।चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस, RAF के जवान तैनात।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा