नूर ज्वैलर्स का ताला तोड़कर किया कब्जा मामला थाना इटौंजा अंतर्गत नगर पंचायत इटौंजा के ठीक सामने का मामला। 2010 से सोने चांदी का व्यवसाय कर रहे सिराज की दुकान पर किया कब्जा विजय मौर्या ने ताला तोड़ दुकान पर किया कब्जा सोने चांदी के आभूषण लूटने का लगा आरोप दुकान मालिक और किराएदार के बीच न्यायालय में चल रहा मुकदमा दुकानदार की पांच लाख पगड़ी न देने को लेकर चल रहा विवाद। 29 नंबर को सुबह विजय मौर्या ने दुकान का ताला तोड़ दुकान पर किया कब्जा।पीड़ित ने लिखित शिकायत पुलिस से की पुलिस ने आपस में बैठकर मैनेज करने की बात कह कर किया चलता न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद भी न्यायालय की अहवेलना की।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा