–छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल का प्रशिक्षण जारी
बदायूं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां के चिकित्सा अधीक्षक डा पीयूष सिंह यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पंचम् बैच के द्वितीय दिवस का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह
तोमर, प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ईश वंदना से किया गया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने दोहराव कराते हुए विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव दिए। छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल में पोषण संबंधी स्थिति में सुधार लाने हेतु छह माह तक और 6 माह से बड़े बच्चों में पोषण संबंधी स्थिति की जानकारी जाब ऐड एवं मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का उपयोग करते हुए विस्तार से दी गई। चार समूह में पोषण संबंधी स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए अभ्यास कराया गया। खेल एवं रोल प्ले के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का अभ्यास कराया गया। सेवानिवृत्ति स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर वी के जौहरी ने टीकाकरण पर विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय दिवस के समापन पर राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि अब आशा छोटे बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति में सुधार ला सकेंगी।आईएफए सप्लीमेंटेशन का प्रदर्शन करते हुए चार समूह में अभ्यास कराया और बच्चों में पोषण संबंधी एनीमिया के कारण पर चर्चा करते हुए हीमोग्लोबिन के स्तर पर भी चर्चा की और कहा कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में आशा, संगिनी, एएनएम की अहम भूमिका है। प्रशिक्षण में डीसीपीएम अरविंद
राना, बी सी पी एम नरेंद्र कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से एएनएम सुमन कुमारी, प्रतिमा सिंह, पिंकी, शोभा राजपूत, संगिनी चंचल शर्मा, आशा सरोजवती, गुड्डो देवी, कमला देवी, निरेश देवी, माया देवी, अनीता, गुलशन जहां, मुन्नी देवी, मुनीशा, छाया, नाजरीन, राखी, दयावती, राजमुखी, विनीता रानी, भावना, क्रांती, रिंकी देवी, सुमन कुमारी, वीरवती, अमीना, फूलवती, उषा शर्मा, नीता, भूरी सहित अन्य आशा, संगिनी, एएनएम सहित तीस प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।