Bareilly: Basic Education Minister demands resignation from Chief Minister as well
आज जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर डिजिटल धरना पूरे उत्तर प्रदेश काँग्रेस पार्टी के साथ सामूहिक रूप से दिया गया और बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री का भी इस्तीफे की मांग की गयी। ।जिला अध्यक्ष असफाक सकलैनी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को जरा भी शर्म है तो उनको नैतिकता के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए ,जब प्रदेश में जनता बेरोजगारी से तंग है ,जिन छात्रों का हक है उसको मंत्रियों के भाइयों को दिया जा रहा है,।
शिक्षा जैसे विभाग का मंत्री भ्रस्टाचार करे,इसे बड़ा पाप हो ही नही सकता, और ये पाप मुख्यमंत्री की नजरों के सामने हुआ है ,जब मुख्यमंत्री लेखपाल जैसे पद की नियुक्तियां खुद कर रहे हो,उस समय उनकी नाक के नीचे उनका ही बेसिक शिक्षा मंत्री गलत तरीके से अपने।भाई की नियुक्ति कराता हो,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के सरकार में कितना भ्रष्टाचार फेल हुआ है,इसलिए नैतिकता के आधार पर योगी सरकार को पूर्व की सरकारों से सीख लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए ।प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा कि महामहिम गवर्नर को योगी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए,क्योंकि इस सरकार ने भ्रस्टाचार की सीमा को पार कर दिया है ।जिला उपाद्यक्ष ताराचन्द चौधरी ने कहा कि ये सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है इस सरकार के कार्यकाल में जितना बढ़ावा भ्रष्टाचार को मिला इससे पहले कभी देखने को नही मिला, इसलिए नैतिकता के आधार पर सरकार को भंग कर देना चाहिए।
साथ ही हाजी इस्लाम बब्बू ने कहा।कि जब देश मे कोरोना की महामारी फैली हुई है,तो केंद्र और प्रदेश की सरकार भ्रस्टाचार करने में लगी हुई है।
जब कोरोनामहामारी में ध्यान देने का समय है तो सरकार के मंत्री ऊनी जेब भरनेमें लगे हुए है ।
धरने में मुख्य रूप से कांग्रेसी शामिल रहै।
प्रबक्ता राज शर्मा,जिला उपाद्यक्ष ताराचन्द चौधरी, हाजी इस्लाम बब्बू, महासचिव कमर गनी कोषाध्यक्ष ,जिया उर रहमान,जुनेद हसन एडवोकेट,सुनील मनचंदा पाकीजा खान,, सलमान क़ुरैशी, हर्षित दूबे सरदारआदित्य सिंह,डॉ मंगल बाबू, आशिफ अली, इसत्याक अंसारी,शक्ति शर्मा,,मनोज शर्मा, डर नवाब हुसैन,,अफजाल हुसैन,रईस अहमद, रेहान,मुशर्रफ हुसैन आदि।