बदायूं : रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती की और सूर्य भगवान को अर्घ्यदान दिया। श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराए, भगत बजबाई और कन्याओं को दान दक्षिणा दी।


मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। दिन-रात श्रद्धालु अपने निजी वाहन ट्रैक्टर ट्राली, कार मोटरसाइकिल, टेंपो और बसों से मेले में पहुंचे रहे हैं।
मीना बाजार में भी रौनक बढ़ गई है। जमकर खरीदारी की जा रही है। खेल खिलौने की दुकानों में भी काफी भीड़ बार देखी गई। आज मेले का उद्घाटन है। इसको

लेकर शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मेले का जायजा लिया गया। डीएम ने मेले में किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी तरह प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित है। मेले को साफ सुथरा बनाए रखें।
मेले के खैराती चौक पर जलेबी और खजला की दुकान

सब गई है इसके अलावा चाट पकौड़ी के ठेले भी लग गए हैं। बच्चों के छोटे झूले जिनके बच्चे भरपूर आनंद ले रहे हैं।
ककोड़ा मेला में भजनों से भक्तिमय वातावरण बन गया है।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा