अलवर । गुरुद्वारा कमेटी द्वारा निकाली जा रही प्रतिदिन प्रभात फेरी के आज दसवें दिन लोगों का रुझान प्रभात फेरी में हुआ और अधिक संख्या में संगत ने भाग लिया, अब प्रभात फेरी के केवल 3 दिन शेष रह गए हैं। यह प्रभात फेरी 13 दिनों तक लगातार निकाली जावेगी, दिनांक 13 नवंबर को मालाखेड़ा बाजार से भव्य नगर कीर्तन पूरे शहर में होता हुआ निकलेगा जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा तथा नगर कीर्तन का समापन स्कीम नंबर दो गुरुद्वारे में आकर होगा उसके उपरांत 13 तारीख से ही गुरु ग्रंथ साहब के लगातार पाठ चलेंगे जो की तीन दिन तक चलेंगे जिसका भोग 15 तारीख को पड़ेगा तथा उसी दिन पाठ के भोग के बाद विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी धर्म और जाति के लोग एक साथ बैठकर लंगर का सेवन करेंगे, सिख समाज लोगों को समानता और एकता का संदेश देता है, गरीब हो या अमीर सभी एक पंगत में बैठकर एक साथ लंगर करते हैं, किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रहता है सिख समाज हमको सेवा और एकता का संदेश देता है सभी को समान दृष्टि से देखने का संदेश देता है, प्रभात फेरी में आज सेवादार भूपेंद्र वीर जी,राजू वीर जी,गुरुप्रीत वीर जी, हैप्पी वीर जी,भूपेंद्र वीर जी, जीता वीर जी,CA विशाल वाधवा एवं मधुर हर्ष भाटिया सहित सभी सेवादारों ने भाग लिया तथा अच्छी खासी संगत भी प्रभात फेरी में आई।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा