तिजारा । थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रूपबास गांव के पहाड़ों से गौ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, मौके से गोकशी के लिए बंधी हुई चार गायों को मुक्त करते हुए, आसपास पहाड़ों में चरती हुई करीब 33 गायों को मोनी बाबा गौशाला में भिजवा दिया है। वहीं मौके पर एक गाय के अवशेष भी बरामद किए गए हैं। तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि तिजारा के रूपवास गांव में चिक्कल की ढाणी के आसपास पहाड़ों में गौकशी और गौ तस्करी हो रही है, जिस पर सब इंस्पेक्टर सोहेल खान और लोकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई, टीम ने मौके पर जाकर देखा तो चार गौ वंश गौकशी के लिए बंधे हुए थे, साथ ही एक गौवंश के अवशेष भी वहां पर पड़े हुए थे। पुलिस ने गौकशी के लिए बांधे गए चारों गोवंशों को खोलकर उनका इलाज कराया, इसके साथ ही आसपास के पहाड़ों पर चरती हुई करीब 33 गायों को भी तिजारा की मोनी बाबा गौशाला भिजवा दिया गया है। मौके से गो तस्कर फरार हो गए उनकी पहचान कर पुलिस अनुसंधान जारी है। गौकशी और गौ तस्करी की घटना पर तिजारा और आसपास के क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।