दिनांक 09/11/2024 को इस विशेष अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम व संगोष्ठी कार्यक्रम व रैली के माध्यम से जनमानस को मत अधिकार के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक व समाज कार्य विभाग (MSW) के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएब ने कहा कि नवीन मतदाताओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है। उन्होंने
मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्य से अवगत करवाते हुए बताया कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे सभी निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित होने हेतु अपना पंजीकरण करवाएं तथा अपने आसपास के अर्ह लोगों विशेष रूप से दिव्यांगजनों व महिलाओं को इस हेतु जागरूक करें।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.रोशन परवीन ने कहां की आपका मतदान आपकी आवाज है, और यह आपके समुदाय और देश के भविष्य को आकार देने में मदद करता है,भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए है। उसके माध्यम से नवीन मतदाताओं को मत बनवाने हेतु जागरूक किया जा सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भारतेंदु मोहन ने कहा कि मतदान और मतदान जागरूकता अभियान भारत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो एक जीवंत लोकतंत्र है, जिसमें विविधतापूर्ण आबादी और संस्कृतियों के बीच सक्रिय नागरिकता और लोकतांत्रिक भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्प्रेरक का काम करता है। इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राकेश कुमार,वसीम ,मोहम्मद समीर,अथर खान,जीशान खान,अध्यापिका इफत व शगुफ्ता,फरहत खान एवं छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।