अधिक से अधिक युवाओं को मिले रोजगार-जिला कलेक्टर
खैरथल-तिजारा 9 नवंबर जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा युवाओं को शैक्षणिक एवं कौशल योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए सहज एवं सरल माध्यम / प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रस्तावित रोजगार मेला के आयोजन को लेकर शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली। रोजगार मेला 12 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे से हाउसिंग बोर्ड मैदान भिवाड़ी जिला खैरथल तिजारा में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने आयोजन से जुड़ी तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रोजगार मेले का नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार को नियुक्त किया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी आईटीआई प्रिंसिपल को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर विद्यार्थियों को रोजगार मेले में लाने के निर्देश दिए ताकि सभी इस अवसर का लाभ ले सके।
रोजगार सहायता शिविर में लगभग 25 निजी क्षेत्र के नियोजक अपने संस्थान के रिक्त पदो की पूर्ति रोजगार सहायता शिविर में उपस्थित आशार्थियों से करेगें। बैठक में बताया नियोजको द्वारा लगभग 3000 से अधिक वैकेंसियों पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें पात्र लाभार्थी भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेले में आठवी/सैकण्डरी/सी०सै / स्नातक, आई.टी.आई. समस्त ट्रेड, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा विधुत, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, बी.टेक, बीसीए / एमसीए / फार्मेसी / नर्सिंग आदि योग्यता प्राप्त इच्छुक योग्य आशार्थी अपने मूल प्रमाण-पत्रो, आधार कार्ड, बैंक अकाउन्ट डिटेल व फोटो सहित दस्तावेजो के साथ रोजगार सहायता शिविर में भाग ले सकते है। शिविर में भाग लेकर रोजगार अवसर का लाभ उठावें।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सभी प्राचार्य, राजकीय आई. टी.आई., महाविद्यालय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा