मिनी कॉम मेला ककोड़ा के प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया 8 नवंबर दिन शुक्रवार को ककोड़ा देवी मंदिर से चांदी आती है गंगा पर आकर मेले का पूजन किया जाता है झंडी पूजन में जिला अधिकारी जिला कप्तान जितेंद्र यादव अन्य लोग मौजूद मेला में सफाई पर होगा ध्यान रखवाये जाएंगे 500 कूड़ेदान
ककोड़ा मेला में इस बार सफाई व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत प्रशासन पूरे मेले में 500 कूड़ेदान रखवाएगा। कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा जिससे मेला स्थल साफ स्वच्छ रहे और गंगा के किनारे भी साफ स्वच्छ रहें। सफाई व्यवस्था को लेकर जिला
प्रशासन भी हिदायत दे चुका है। मेला ककोड़ा में लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं। दुकानें लगती हैं। बाजार और मीना बाजार हर साल सजाया जाता है। गंगा किनारे भी हर समय भीड़ भाड़ रहती है ऐसे में जगह जगह गंदगी होना स्वाभाविक है। लेकिन इस बार जिला पंचायत प्रशासन ने
मेला स्थल पर लगा तंबू
सीएमओ पहुंचे ककोड़ा मेला स्थल, दिए कैंप लगाने के निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामेश्वर मिश्रा ने बुधवार को मेला स्थल पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग के शिविर के लिए स्थान चिन्हित करने के बाद अति शीघ्र कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मेला में एक अस्पताल खोला जाएगा जिसमें चार डाक्टर दस वार्ड ब्यॉय और पांच फार्मासिस्ट मौजूद रहेंगे इसके अलावा करीब दर्जन भर एम्बुलेंस मेला स्थल पर मौजूद रहेगी। 8 नवम्बर तक अस्पताल चालू कर दिया जाएगा।
किसी कीमत पर मेला परिसर में गंदगी नहीं होने देने का संकल्प लिया है। इस बार मेला प्रशासन ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने को मेले में आने वाले लोगों को जागरूक करने और कूड़ेदान में
ही कूड़ा डालने को प्रेरित करने को मेला परिसर में दो सौ से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात करने की योजना बनाई है। यह सफाई कर्मचारी विशेष रूप से गंगा किनारे होने वाली गंदगी
- अस्थाई कोतवाली तैयार आज तैनात होगी पुलिस, 8 तक खुलेगा अस्थाई अस्पताल
मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध पुख्ता
बुधवार को ककोड़ा स्थल पर अस्थाई कोतवाली बना दी गयी। कोतवाली में चार तंबू लगा कर अलग अलग स्टाफ के रहने की व्यवस्था की गयी है। कोतवाली बनने के बाद मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध पुख्ता हो जाएगा। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मासूम रजा ने बताया कि शाम तक कोतवाली के डेरा तम्बू लग
चुके हैं। मेले में बनी कोतवाली के बारे में एसएसपी को सूचित कर दिया गया है। साथ ही बुध्धवार से कोतवाली में पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
पर नजर रखेंगे। गंगा किनारे पर होने वाले मुंडन संस्कार व अन्य कार्यक्रमों के बाद बचे हुए अवशेष को वहां से हटाएंगे जिससे लोग आराम से स्नान कर सकें।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह