9 हजार 486 करोड़ के नयें एम ओ यू हुए प्राप्त

जिला कलेक्टर ने ग्रेप में की जा रही गतिविधियों की समीक्षा

बाबा मोहन राम नगरीय वन में पौधारोपण करने हेतु कि जा रही है तैयारियों का किया निरीक्षण

भिवाड़ीं। 6 नवंबर जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को रीको सभागार भिवाड़ी में इन्वेस्टमेंट समिट तथा ग्रेप को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने बाबा मोहन राम मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में बनाए जा रहे है नगरीय वन में पौधारोपण करने हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

जिला कलेक्टर के सतत प्रयासों तथा नियमित मॉनिटरिंग से जिले में लगभग 9 हजार 486 करोड़ रुपए के नए एमओयू प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है उसी के परिणाम स्वरूप अब तक कुल 9 हजार 486 करोड़ रुपए के 156 एम ओ यू प्राप्त हो चुके हैं और इसमें निरंतर वृद्धि के प्रयास किए

जा रहे हैं बता दें कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत क्षेत्रीय निवेश को बढाया देने के उद्देश्य से खैरथल-तिजारा जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 24 नवम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकाधिक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संघों को जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है ताकि जिले के औद्योगिक विकास को गति मिल सके।

उन्होंने नई रीप्स नीति की कार्यशाला आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए।

उक्त कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर के निर्देशन में सुरजीत सिंह खोरिया (महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भिवाड़ी) ने बताया कि जिले में निवेश को लेकर उद्योगपति लगातार संपर्क कर अधिकाधिक संख्या में एमओयू के प्रस्ताव भिजवा रहे है। अब तक जिले में 156 एमओयू के तहत कुल 9 हजार 486 करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है एवं लगातार इस संख्या को बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन इच्छुक निवेशकों के साथ लगातार संपर्क बनाकर उन्हे जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बैठक के दौरान ग्रेप की पाबंदियों में विभागों द्वारा वायु की गुणवत्ता को सुधारने हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने उपलब्ध एमआरएसएम मशीनों को अपनी पूरी कैपेसिटी 40 किलोमीटर प्रतिदिन पर चलाते हुए रोड स्वीपिंग का कार्य करने के निर्देश दिया तथा इनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने खुले में बर्निंग रोकने हेतु ज्यादा से ज्यादा चालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए रेगुलर मॉनिटरिंग करने के निर्देश देकर स्मोक गन, मुख्य सड़कों की सफाई, वाटर स्प्रिंकल मशीनों द्वारा पानी छिड़काव नियमित रूप से करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडा अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, डिप्टी एसपी भिवाड़ी, जीएमडीआईसी, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर परिषद आयुक्त सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा