बकाया पेंशन प्रकरण समीक्षा समिति की हुई बैठक
खैरथल-तिजारा 5 नवंबर जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने आधार एवं एलपीजी आईडी सीडिंग के सुचारू संचालन हेतु जिला रसद अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंडी सेक्रेटरी से मंडी में आ रही प्याज व कपास की आवक की जानकारी भी ली।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने इंटर डिपार्टमेंटल प्रकरणों की जीएसएस हेतु भूमि आवंटन, जल जीवन मिशन के कनेक्शन सहित अन्य प्रकरणों पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कार्य को पूरा करने के
लिए कहा। उन्होंने डीएपी की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कोऑपरेटिव विभाग के अधिकारियों को प्रचार प्रसार कर डीएपी के बजाय सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बकाया पेंशन प्रकरण समीक्षा समिति के सदस्यों द्वारा जिले में पेंडिंग पेंशन प्रकरणों के बारे में संबंधित विभाग को अवगत कराकर प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सभी नगर निकायों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले में स्थित 3 हेक्टेयर से बड़ी प्राकृतिक व मानव निर्मित कृत्रिम झील की जानकारी भेजने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विकास यादव, अधिशासी अभियंता पीएचईडी धर्मेंद्र यादव, विद्युत विभाग, सभी नगर निकायों के अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।