संभल। यूपी के जनपद सम्भल में यातायात माह के तृतीय दिवस पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार यातायात पुलिस जनपद सम्भल द्वारा जनपद सम्भल के सभी कस्बों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दो पहिया वाहनों पर तीन या तीन से अधिक सवारी बैठा कर वाहन चलाने वाले 31 वाहन चालकों का एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत
चालान किया गया तथा यातायात नियमों पर निबंध लिखवाकर उनको भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति न करने हेतु सचेत किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात
प्रभारी प्रमोद कुमार मान जनपद संभल द्वारा बदायूं चुंगी चंदौसी पर एक एंबुलेंस को रोककर पूछताछ की गई तो उसके चालक द्वारा बताया गया कि उसकी
एम्बुलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में संचालित है। यातायात प्रभारी द्वारा एम्बुलेंस को चैक किया गया तो उसमें आठ सवारी जिनमें से कोई भी
व्यक्ति बीमार नहीं था। एंबुलेंस में बैठे मिले एम्बुलेंस की फिटनेस भी निकली हुई थी। इसके बाद उक्त एंबुलेंस को सीज कर कोतवाली चंदौसी में निरुद्ध किया गया, साथ
ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 217 वाहनों पर प्रवर्तन की कार्यवाही कर 3500 रूपये नकद जुर्माना वसूला गया। सभी वाहन चालकों को यातायात
नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट