म्याऊं। दीपावली त्योहार पर बारह वर्ष बाद घर लौटा युवक पूरे परिवार व गांव में खुशी की लहर पूरा मामला उसहैत थाना क्षेत्र के गांव बबई भट्टपुरा के युवक भीमसेन (32) पुत्र मुन्नालाल लगभग बारह वर्ष पूर्व घर से अचानक कही चला गया था। उस समय परिवार वालों के काफी तलाश करने पर भी कोई पता नहीं लगा। परिवार के लोगों का कहना है कि भीमसेन दिमाग से कुछ हल्का है इसीलिए उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करायी थी बृहस्पतिवार शाम को भीमसेन अपने गांव लौटने से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा
भीमसेन अपने फूफा के साथ उझानी के पास बरे चिर्रा गाँव दवाई लेने गया था। वहाँ से रात में उठकर उझानी स्टेशन से टकनपुर के लिए गाड़ी पकड़ ली फिर टकनपुर से काठमांडू नेपाल पहुँच गया। काठमांडू में अपना घर आश्रम की संस्था के लोगों ने उसे पकड़ लिया। यह संस्था बेसहारा लोगों को सहारा देने का काम करती है। कुछ समय बाद इसे अपना घर आश्रम भरतपुर राजस्थान भेज दिया। भीमसेन की फोटों संस्था वालों ने सोशल मीडिया पर डाल दी ताकि इसके घर वालों से मिलाया जा सके। गाँव के कुछ लोगों ने इसका फोटो जब सोशल मीडिया पर देखा तो इसके घरवालों को बताया उसके बाद परिवार के लोग भरतपुर पहुँच कर इसे अपने गाँव बबई भट्टपुरा ले आये। बारह वर्ष बाद मिले अपने लडक़े को परिवार के लोगों में दोहरी खुशी हैं।

रिपोर्टर रामू सिंह