डीएम ने त्यौहारों के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए दी बसों के प्रवेश की अनुमति
बदायूँ। 29 अक्टूबर जिला सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्टेªेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने 01 सितम्बर 2024 से लालपुल की तरफ से आगरा, अलीगढ़, दिल्ली, आदि की ओर से आने वाली रोडवेज की बसों को नगर में न प्रवेश करने के जारी
निर्देशों को आमजन को हो रही असुविधा व आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रिओं की सुविधा के दृष्टिगत लालपुल की तरफ आगरा, अलीगढ़, दिल्ली से आने वाली रोड़वेज की बसों को प्रवेश की अनुमति दे दी गयी। 15 नवम्बर 2024 के बाद होने वाली सड़क सुरक्षा की बैठक में रोड़वेज की नोएंट्री के साथ साथ बैठक में दिये गये अन्य निर्देशों की समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोड़वेज को नोएंट्री के कारण रोडवेज के बढ़ाए गये भाड़े को पूर्व की भाति करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने गत वर्ष माह सितम्बर की तुलना में सितम्बर 2024 में दुर्घटनाओं और मृतकों की बड़ी संख्या के सम्बन्ध में चिंता व्यक्त की गयी। उन्होंने आगामी बैठक में माह अगस्त, सितम्बर तथा अक्टूबर 2024 में हुई मार्ग दुर्घटनाओं का स्थान वार दुर्घटनाओं के कारण सहित डेटा प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। जिससे कि दुर्घटनाओं वाले स्थानों का सुधारीकरण किया जा सके तथा दुर्घटनाओं के कारणों पर प्रभावी कार्यवाही कर दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या को न्यून किया जा सके।
इसके अतिरिक्त दातागंज तिराहे से नवादा तिराहे के बीच में गन्ना पिराई सत्र के दौरान गन्ना दुलाई में प्रयुक्त बडे आकार के ट्रालियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये। जिला गन्ना अधिकारी को यह निर्देश दिये गये कि वह सभी गन्ना मिलो को यह निर्देश जारी करें कि गन्ना दुलाई में बडे ट्रालों का प्रयोग न किया जाए। साथ ही सभी गन्ना दुलाई में प्रयुक्त वाहनों में गन्ना क्रय केन्द्रों पर रिफ्लेक्टर लगाने की व्यवस्था गन्ना मिल द्वारा शतप्रतिशत लगायी जाए के निर्देश दिये गये। दातागंज तिराहे से नवादा तिराहे के बीच में स्कूल की छुट्टी के समय में गन्ने के परिवहन में प्रयुक्त बड़े वाहनों का संचालन न किया जाए।
बैठक में दिनांक-01-09-2024 से प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक लालपुल की तरफ से आगरा, अलीगढ़, दिल्ली, आदि की ओर से आने वाली रोडवेज की बसों को नगर में न प्रवेश करने के निर्देश जारी किये गये थे। यह सभी वाहन बहेडी मोड से डायवर्ट कर नवादा तिराहे से शहर में प्रवेश कर रहे थे, इससे लालपुल की तरफ से आगरा, अलीगढ़, दिल्ली से आने वाले यात्रियों को बहेडी तिराहे पर ही उतरना पड़ता था जिससे उन्हे असुविधा हो रही थी।
जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रिओं की सुविधा के दृष्टिगत लालपुल की तरफ आगरा, अलीगढ़, दिल्ली से आने वाली रोड़वेज की बसों को प्रवेश की अनुमति दे दी गयी। दिनांक- 15 नवम्बर 2024 के बाद होने वाली सड़क सुरक्षा की बैठक में रोड़वेज की नोएंट्री के साथ साथ बैठक में दिये गये अन्य निर्देशों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (परिवहन निगम), सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, नोडल अधिकारी (108 एम्बुलेंस सेवा) इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह