भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने मालवीय आवास गृह में पंचायत करके जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने दर्जनों पदाधिकारी के साथ जिला अधिकारी को संबोधित एडीएम को ज्ञापन सोपा सतीश साहू ने कहा प्रदेश व्यापी ज्ञापन पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक ही ज्ञापन दिया गया है इस समय किसानो को डीएपी नही मिल रही है किसान दुखी है ।रवि की फसल बुवाई का समय है और ना ही डीएपी बाजार में ओर ना ही संबंधित सघन सहकारी समिति पर उपलब्ध है जिसके कारण किसान परेशान है शासन प्रशासन का किसानों पर पराली ना जलाने का तो दबाव है और मुकदमे भी
पंजीकृत हो रहे है । जिला महासचिव सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा परंतु किसानों के हितार्थ रवि की फसल बोने के लिए सरकार ने कोई कड़ा निर्णय लेकर बाजार ओर सघन सहकारी समिति में डीएपी उपलब्ध नहीं कराई और जो कराई भी है वो ना काफी है नाम मात्र है ।इसलिए भारतीय किसान यूनियन चढूनी किसानों की परेशानी को देखते हुए उक्त समस्या पर करवाई कर किसानो को लाभ दिया जाए।इस अवसर पर, आरिफ रजा,अजव सिंह राजपूत, कासिम अली, दिलबाग,जान मोहम्मद, सुरेश चंद्र गुप्ता , पूरन लाल गुप्ता, भगवान दास, कृष्ण अवतार शाक्य, रमेश फौजी, आदि लोग रहे।