सहसवान। आज सोमवार को सहसबान पैरामेडिकल चौकी पर तैनात कांस्टेबल मोनू बैंसला के द्वारा सरहानीय कार्य को किया गया जिससे छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली उन्होंने अपनी गाड़ी में चप्पलों को भरकर ग्रामीण इस्माइलपुर,
कुर्बानपुर, औरंगाबाद, खरकवरी इन क्षेत्रों में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को चप्पलें वितरित की। बता दें। कांस्टेबल मोनू बैंसला बहुत ही होनहार व ईमानदार एवं तेजतर्रार कांस्टेबल के रूप में जाने जाते हैं, मोनू बैंसला
ने बताया कि मुझे हमेशा से गरीब परिवार के बच्चों से प्यार रहा है, और में हमेशा से ही ऐसे छोटे-मोटे कार्य को छोटे-छोटे बच्चों के बीच में करता रहता हूं। आज उनके इस कार्य को देखकर ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा लोग कहते नजर आए कि ऐसा क्षेत्र में पहली बार
देखने को मिला कि छोटे-छोटे बच्चों को कोई चप्पलें वितरित करने को आया है।