तिजारा। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन जैन मैरिज होम नसिया जी के पास आयोजित किया गया ‌ जिसमें मुख्य अतिथि महंत बालक नाथ महाराज विधायक तिजारा, अतिविशिष्ट अतिथिगण रामकिशन मेघवाल प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एसी सी मोर्चा, प्रधान पंचायत समिति तिजारा जयप्रकाश यादव, प्रदेश संरक्षक शिक्षक संघ अंबेडकर किशोर गोरा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह, पूर्व वाइस चेयरमैन नगर परिषद तिजारा बने सिंह विधुडी, सहायक आचार्य डॉ संदीप आर्य,समाजसेवी सत्यदीप रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार माजरा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महन्त बालक नाथ ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। संगठन की जिला कार्यकारिणी द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे नव क्रमोनत तथा सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अनिवार्य हिंदी व अंग्रेजी तथा वैकल्पिक विषयों के व्याख्याता पदों के सृजन कर 4 वर्षों से लंबित डीपीसी तथा अन्य पदों पर डीपीसी रोस्टर रजिस्टर का संधारण करते हुए की जाएं, 50% पदों पर वाइस प्रिंसिपल की सीधी भर्ती की जाए, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण , स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल व महात्मा गांधी विद्यालयों में आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, एनपीएस तथा यूपीएस की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए, पूर्व में एनपीएस में की गई कटौती की अंश राशि निकालने तथा जीपीएफ खाते में जमा करने की व्यवस्था की जाए,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों जैसे बीएलओ तथा एमडीएम प्रभारी आदि से मुक्त रखने का मांग पत्र मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम मुख्य अतिथि को सौंपा। विधायक ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया तथा अपने उद्बोधन में शिक्षकों के कर्तव्य तथा शिक्षकों के राष्ट्र निर्माण में योगदान व भावी पीढ़ी को संस्कारवान शिक्षा देने हेतु प्रेरित भी किया। विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षक व शिक्षा की समस्याएं व नवाचार आदि पर प्रकाश डाला। मंच संचालन महेंद्रसिंह बर्मन व सरिता भारत ने किया।


जिला अध्यक्ष विनोद माजरा ने सभी अतिथियों व संगठन के पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद केला, प्रधानाचार्य
लाल सिंह पालीवाल, प्रधानाचार्य
कृष्ण भाटिया, जिला सभा अध्यक्ष करण सिंह दोषीवाल ,जिला महामंत्री हरिराम मीणा, जिला कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद ,उपाध्यक्ष कैलाश लवाणिया,किशनगढ़बास अध्यक्ष टिंकूकुमार,कोटकासिम अध्यक्ष चुन्नीलाल वर्मा , मुंडावर अध्यक्ष राजेश गोठवाल ,टपूकड़ा धर्मपाल तंवर, हुकुमचंद चोपड़ा कालूराम, सुखीराम, मंसाराम हरिसिंह सांवरिया श्याम लाल, प्रवीण कुमार ,प्रेमचंद मीणा, मनोहर गोरा, अनिल तथा तिजारा के ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद चौहान , उपाध्यक्ष विक्रम मीणा अविनाश मीणा ,कपिल मीणा, सुरेश शास्त्री, रघुवीर, गौरी शंकर, सुरेश शास्त्री, मनीष जाटव,निरंजन लाल जाटव , रामसिंहगोठवाल, हरि सिंह , सूर्यदेव, गोपीचंद, अजीत कुमार, पवन आनाका, महिला कार्यकारिणी के मंजू गोठवाल,संजूजाटव ,मनीषा कुमारी, मनोज देवी ,सुनीता, नरेंद्र नरवाल, मोनिका दोचानीया, रेसला अध्यक्ष सुंदर भंडारी, संजय कल्याण, महामंत्री महेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे‌।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा