संभल। यूपी के जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा यातायात

नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई जिसमे थाना हजरतनगर गढ़ी में 4 ई रिक्शा और थाना संभल में 1 ई

रिक्शा कुल 5 रिक्शा सीज की गई और संभल में मातृशक्ति पथ संचलन यात्रा हेतु यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से कराई गई । क्षेत्राधिकारी यातायात गणेश

गुप्ता और प्रभारी यातायात प्रमोद मान द्वारा चंदौसी चौराहे पर वाहनों को चेक किया गया और एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई। जिसमे चंदौसी

चौराहा पर तीन सवारी, दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट चलाने वाले वाहन चालकों ,चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट ,सड़क किनारे खड़े वाहनों के नो पार्किंग के

चालान एम वी एक्ट की धाराओं में किये गए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा 153 वाहनों के चालान एम

वी एक्ट के अंतर्गत किये गए।सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट