उघैती। उघैती थाना क्षेत्र गांव चाचीपुर में सोमवार को एक हादसा हो गया। जिसमें इको कार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बदायूं बिजनौर स्टेट हाईवे
पर एक गांव चाचीपुर एक्सीडेंटों का केंद्र बनता जा रहा है। महीने में लगभग 1 2 एक्सीडेंट होना जरूरी है जिसमें एक न एक की मौत जरूर होती है। सोमवार के दिन गांव के ही बच्चे नौजवान घर के सामने खड़े हुए थे।
इस्लामनगर की तरफ से चाचीपुर में तेज रफ्तार से इको कार आ रही थी। ईट की चट्टी से जा टकराई पास में खड़े थे उन लोगों मैं भी टक्कर मारी जिसमें आदेश 15 पुष्पा मणि 12 अदिति 5 लक्ष्मी 25 पास के गांव रामबहादुर
को रौंद दिया पांचो गंभीर रूप से घायल हो गये आस पड़ोस के लोग गाड़ी के पास पहुंचे तब तक ड्राइवर मौका देकर फरार हो गया। पांचो को ग्रामीणों ने देखा तो खून से लतपथ थे पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर
पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा। आदेश का परिवार मुरादाबाद ले गये थे मुरादाबाद पहुंचने के बाद आदेश की मौत हो गई आदेश का शव गांव में लाया गया और उसके बाद परिजनों ने पुलिस का जमकर
विरोध किया परिजनों ने बताया चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया परिजन मान गए और पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस ने चालक प्रदीप पुत्र बलवीर सिंह निवासी छिवऊ खुर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया आदेश स्कूल में पढ़ाई करता था परिजनों की बहुत उम्मीद थी आदेश से आदेश पढ़ाई में अच्छा था माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल।
दो बच्चों दो नौजवान का इलाज चल रहा है।प्रभारी राजेश कौशिक ने बताया चालक के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
रिपोर्टर अकरम मलिक